25 प्रखंडों में योजनाओं को किया कार्यान्वित
विधान पार्षद ने छह योजनाओं का किया शिलान्यास तसवीर-शिलान्यास करते विधान पार्षदतसवीर-2बेगूसराय (नगर). विधान पार्षद रजनीश कुमार ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल छह योजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत खोदाबंदपुर प्रखंड की सागी पंचायत में, बरियारपुर पूर्वी में पीसीसी सड़क एवं मेधौल पंचायत में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास […]
विधान पार्षद ने छह योजनाओं का किया शिलान्यास तसवीर-शिलान्यास करते विधान पार्षदतसवीर-2बेगूसराय (नगर). विधान पार्षद रजनीश कुमार ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल छह योजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत खोदाबंदपुर प्रखंड की सागी पंचायत में, बरियारपुर पूर्वी में पीसीसी सड़क एवं मेधौल पंचायत में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसी तरह से छौड़ाही प्रखंड की मालपुर पंचायत के ग्राम लखनपट्टी में एवं परोड़ा पंचायत के परोड़ा गांव में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. बखरी प्रखंड की सकरपुरा पंचायत अंतर्गत जैलख गांव में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य समेत कुल छह योजनाओं का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास समारोह के मौके पर बोलते हुए विधान पार्षद ने कहा कि दो जिलों के 25 प्रखंडों के क्षेत्र में विकास की योजनाओं की अनुशंसा करने की सीमित राशि होने के बाद भी हमने 25 प्रखंडों में कहीं-न-कहीं योजनाओं को कार्यान्वित किया है. योजनाओं के चयन में जहां पंचायत प्रतिनिधियों की अनुशंसा ली है वहीं दलित-महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा एवं अल्पसंख्यक बहुल पंचायतों को प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद में जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को एवं लोकहित के विषयों पर हमने संघर्ष किया है. इस मौके पर खोदाबंदपुर प्रखंड प्रमुख मिथिलेश मिश्र, पूर्व मंत्री अशोक कुमार महतो, सागी के मुखिया नरेश पासवान, बरियारपुर पूर्वी के मुखिया पति मो गुफ रान, मेघौल के मुखिया शशिकला देवी, उप प्रमुख रामचंद्र दास,फफौत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार सिंह, भाजपा के अजय कुमार, डॉ रंजीत समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.