राज्यस्तरीय टूर्नामेंट की तैयारी जारों पर
नीमाचांदपुरा. नगर निगम बेगूसराय क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 के बाघी मोहल्ले में 10 जून से होनेवाले राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी परवान पर है. खेल मैदान को समतल बनाने का काम चल रहा है. खिलाडि़यों को फिल्डिंग में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसको बाहर से हरी-भरी घास लगायी जा रही है. इसकी […]
नीमाचांदपुरा. नगर निगम बेगूसराय क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 के बाघी मोहल्ले में 10 जून से होनेवाले राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी परवान पर है. खेल मैदान को समतल बनाने का काम चल रहा है. खिलाडि़यों को फिल्डिंग में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसको बाहर से हरी-भरी घास लगायी जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य निगम पार्षद उदय सिंह, राम कुमार आदि ने बताया कि बेगूसराय की धरती पर पहली बार आयोजित नाइट में राज्य स्तरीय क्रिकेट उद्घाटन मैच पटना बनाम रांची के बीच खेला जायेगा.