मां-बेटी का शव मिलते ही फैली सनसनी
अलग-अलग जगहों से बरामद हुए शवपरिजनों को आशंका है कि पूजा करने के दौरान गंडक नदी में डूब गयी होंगी भगवानपुर/मंझौल .भगवानपुर एवं मंझौल थाना क्षेत्र में अलग-अलग मां-बेटी के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है. भगवानपुर थाना क्षेत्र के […]
अलग-अलग जगहों से बरामद हुए शवपरिजनों को आशंका है कि पूजा करने के दौरान गंडक नदी में डूब गयी होंगी भगवानपुर/मंझौल .भगवानपुर एवं मंझौल थाना क्षेत्र में अलग-अलग मां-बेटी के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है. भगवानपुर थाना क्षेत्र के चेरिया बूढ़ी गंडक नदी घाट से एक 15 वर्षीया युवती का शव मिलने से क्षेत्र में मिलने से सनसनी फैल गयी. शव की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरिचक निवासी हरिनारायण महतो की पुत्री नीलम कुमारी के रू प में की गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके 20 घंटे बाद ही नीलम की मां का शव मंझौल थाना क्षेत्र के पबड़ा गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी घाट से बरामद हुआ. मां-बेटी का शव मिलने के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया. इस संबंध में नीलम के पिता हरिनारायण महतो ने बताया कि मेरी पत्नी 28 मई की शाम चार बजे घर से मायके चेरियाबरियारपुर स्थित बरकुरबा गांव जाने के लिए पुत्री नीलम के साथ निकली थी. उसने बताया कि पत्नी कह कर निकली थी कि पूजा कर लेने के बाद मायके जाऊंगी. इसी बीच जब वह घर नहीं पहुंची तो काफी खोजबीन की गयी. बाद में अलग-अलग शव मिलने की जानकारी मिली. परिजनों को आशंका है कि पूजा करने के दौरान वह गंडक में डूब गयी होगी. भगवानपुर थानाध्यक्ष गुंजन कुमार ने कहा कि मां-बेटी के शव मिलने की पुष्टि की है.