profilePicture

15 बच्चों ने लाया 10 सीजीपीए

सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में पाठक क्लासेज, बरौनी के बच्चों ने किया कमालतसवीर-सीबीएसइ की परीक्षा में सफल छात्रतसवीर-6बरौनी. सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में पाठक क्लासेज, बरौनी के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इलाके का मान बढ़ाया है. इस संस्थान के 15 बच्चों ने 10 सीजीपीए में अपनी जगह बनायी है. संस्थान के भारती, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 5:04 PM

सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में पाठक क्लासेज, बरौनी के बच्चों ने किया कमालतसवीर-सीबीएसइ की परीक्षा में सफल छात्रतसवीर-6बरौनी. सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में पाठक क्लासेज, बरौनी के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इलाके का मान बढ़ाया है. इस संस्थान के 15 बच्चों ने 10 सीजीपीए में अपनी जगह बनायी है. संस्थान के भारती, सिद्धि, गीतांजलि, सुंधाशु, निशांत, चंदन, मो अफजल, कृष्ण कुमार, अभिषेक कुमार, अभिजीत कुमार, मनीष कुमार,ऋषभ कुमार ने 10 सीजीपीए में अपना स्थान पक्का किया है. ज्ञात हो कि इस संस्थान के छह विद्यार्थियों ने आइआइटी एडवांस की परीक्षा पास की है, जबकि चार विद्यार्थियों ने बीसीइसीइ की प्रथम परीक्षा पास की है. संस्थान के निदेशक नागेश्वर पाठक ने इस उपलब्धि का श्रेय संस्थान का उचित मार्गदर्शन तथा विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम को दिया. मौके पर सफल बच्चों को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version