आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका का चयन का कार्य पूरा
साहेबपुरकमाल. विष्णुपुर आहोक पंचायत के दो वार्डों में गहमागहमी के बीच आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका चयन का कार्य पूरा हो गया. वार्ड संख्या 16 के केंद्र संख्या 164 की सेविका चयन के लिए आयोजित बैठक आयशा खातून की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी अर्हता को पूरा करने वाली अभ्यर्थी फरहा कौसर का चयन किया गया. […]
साहेबपुरकमाल. विष्णुपुर आहोक पंचायत के दो वार्डों में गहमागहमी के बीच आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका चयन का कार्य पूरा हो गया. वार्ड संख्या 16 के केंद्र संख्या 164 की सेविका चयन के लिए आयोजित बैठक आयशा खातून की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी अर्हता को पूरा करने वाली अभ्यर्थी फरहा कौसर का चयन किया गया. जबकि वार्ड संख्या 17 के केंद्र संख्या 165 में वार्ड सदस्या हब्बा खातून की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तबस्सुम बानो को सेविका के पद पर चयन किया गया. मौके पर सीडीपीओ, पर्यवेक्षक एवं मुखिया उपस्थित थे.