473 में 441 छात्रों ने मारी बाजी
गढपुरा. बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2015 में आर्ट से प्रखंड क्षेत्र के 473 छात्र-छात्राओं में से 441 ने सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार, प्रोजेक्ट आरएनएस प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय की 108 छात्राओं में 67 छात्रा फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण हुई. वहीं दूसरी तरफ बिहार केसरी श्री कृष्ण स्मारक इंटर कॉलेज, गढ़पुरा के 365 […]
गढपुरा. बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2015 में आर्ट से प्रखंड क्षेत्र के 473 छात्र-छात्राओं में से 441 ने सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार, प्रोजेक्ट आरएनएस प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय की 108 छात्राओं में 67 छात्रा फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण हुई. वहीं दूसरी तरफ बिहार केसरी श्री कृष्ण स्मारक इंटर कॉलेज, गढ़पुरा के 365 छात्र-छात्राओं में 333 ने बाजी मारी, जिसमें 142 छात्र प्रथम श्रेणी, 185 छात्र द्वितीय श्रेणी तथा 6 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.