छह को होगा फुट ओवरब्रिज का शिलान्यास
गढपुरा. अंचल क्षेत्र स्थित श्री कृष्ण सिंह नगर स्टेशन, गढ़पुरा में 6 जून को रेलवे के अधिकारियों की उपस्थिति में स्टेशन परिसर में यात्री फुट ओवरब्रिज का निर्माण की आधारशिला रखी जायेगी. जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर-खगडि़या रेलखंड के बीच गढ़पुरा स्टेशन पर यात्रियों की मांग को विभाग द्वारा स्वीकारते हुए यहां फुट ओवरब्रिज बनाने को […]
गढपुरा. अंचल क्षेत्र स्थित श्री कृष्ण सिंह नगर स्टेशन, गढ़पुरा में 6 जून को रेलवे के अधिकारियों की उपस्थिति में स्टेशन परिसर में यात्री फुट ओवरब्रिज का निर्माण की आधारशिला रखी जायेगी. जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर-खगडि़या रेलखंड के बीच गढ़पुरा स्टेशन पर यात्रियों की मांग को विभाग द्वारा स्वीकारते हुए यहां फुट ओवरब्रिज बनाने को मंजूरी दी गयी है. जहां छह जून के समस्तीपुर मंडल के परिचालन, वाणिज्य, अभियंता विभाग के अधिकारी समेत स्थानीय सांसद, विधायक समेत गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति में इसका शिलान्यास किया जायेगा.