profilePicture

दोपहिया चालक अवश्य पहनें हेलमेट

हेड इंज्यूरी पर आइएमए हॉल में सीएमइ कार्यक्रमहैदराबाद के डॉक्टर ने दी बचाव की जानकारी तसवीर- उदघाटन करते चिकित्सकतसवीर-31(आवश्यक) बेगूसराय (नगर). शहर के आइएमए हॉल में हेड इंजूरी विषय पर सीएमइ का आयोजन किया गया. इस मौके पर हैदराबाद से आये न्यूरो सर्जन डॉ आशीष कुमार के द्वारा आधुनिक इलाज पर प्रकाश डाला गया, जिसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 9:04 PM

हेड इंज्यूरी पर आइएमए हॉल में सीएमइ कार्यक्रमहैदराबाद के डॉक्टर ने दी बचाव की जानकारी तसवीर- उदघाटन करते चिकित्सकतसवीर-31(आवश्यक) बेगूसराय (नगर). शहर के आइएमए हॉल में हेड इंजूरी विषय पर सीएमइ का आयोजन किया गया. इस मौके पर हैदराबाद से आये न्यूरो सर्जन डॉ आशीष कुमार के द्वारा आधुनिक इलाज पर प्रकाश डाला गया, जिसका लाभ उपस्थित चिकित्सकों ने लिया. इस सीएमइ की अध्यक्षता डॉ विनय कुमार ने की एवं संयोजन डॉ संजय कुमार ने किया. मौके पर न्यूरो सर्जन डॉ संजय कुमार ने कहा कि हर साल सड़क दुर्घटना में लाखों लोगों की मौत हो जाती है, जिसकी मुख्य कारण हेड इंज्यूरी होती है. इससे बचने के लिए दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट का इस्तेमाल अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि उचित इलाज से हजारों रोगियों की जान बचायी जा सकती है. ज्ञात हो कि डॉ आशीष कुमार के द्वारा 30 एवं 31 मई को ईश्वर अस्पताल में न्यूरो सर्जरी से संबंधित बीमारियों का मुफ्त में इलाज किया गया. इस सीएमइ में डॉ नलिनी रंजन सिंह, डॉ पीएन चौधरी, डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, डॉ रमेश कुमार, डॉ निशांत रंजन, डॉ वलवन कुमार, डॉ एस के लाल, डॉ हरगोबिंद, डॉ रामयतन सिंह, डॉ मुकेश कुमार, डॉ एसएसपी चौधरी, डॉ रामरेखा, डॉ रोशन,डॉ विपिन कुमार समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version