सड़क व नाला निर्माण में सरकारी राजस्व की लूट का लगाया आरोप
बेगूसराय(नगर). भाकपा शहर परिषद के सदस्य शिवेश्वर राय ने जिला पदाधिकारी को स्मार पत्र सौंप कर नगर निगम क्षेत्र के विश्वनाथ नगर वार्ड संख्या 23 के गली संख्या 4 में नगर निगम बेगूसराय के द्वारा लगातार कराये जा रहे सड़क एवं नाला निर्माण में व्यापक पैमाने पर सरकारी राजस्व की लूट का आरोप लगाया है. […]
बेगूसराय(नगर). भाकपा शहर परिषद के सदस्य शिवेश्वर राय ने जिला पदाधिकारी को स्मार पत्र सौंप कर नगर निगम क्षेत्र के विश्वनाथ नगर वार्ड संख्या 23 के गली संख्या 4 में नगर निगम बेगूसराय के द्वारा लगातार कराये जा रहे सड़क एवं नाला निर्माण में व्यापक पैमाने पर सरकारी राजस्व की लूट का आरोप लगाया है. श्री राय ने कहा कि विश्वनाथ नगर रोड नंबर 4 में कुछ दिन पूर्व फेभर ब्लॉक ईंट से सड़क बनाई गयी. सड़क पहले से अच्छी हालत थी जो ईंट सोलिंग का बना हुआ था. अब फिर दो महीने के अंदर उस ईंट को हटाकर गढ्ढा खोदकर पुरानी ईंट असमतल जमीन पर नाला बनाने की पूर्ण तैयारी हो चुकी है. दो महिने पहले भी नाला सहित सड़क बनाकर सरकारी राजस्व की वचत की जा सकती थी.