निगरानी समिति की बैठक
नावकोठी. प्रखंड के पंचायत भवन में पंचायत निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता मुखिया रीना जायसवाल के द्वारा किया गया. इस बैठक में पूर्व की बैठक की समीक्षा की गयी. समीक्षा के उपरांत पाया गया कि पंचायत कार्यालय के पत्र के आलोक में निगरानी समिति के फैसले के अनुसार डीलर […]
नावकोठी. प्रखंड के पंचायत भवन में पंचायत निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता मुखिया रीना जायसवाल के द्वारा किया गया. इस बैठक में पूर्व की बैठक की समीक्षा की गयी. समीक्षा के उपरांत पाया गया कि पंचायत कार्यालय के पत्र के आलोक में निगरानी समिति के फैसले के अनुसार डीलर के द्वारा स्टॉक पंजी, वितरण पंजी तथा शेष पंजी की उपलब्धता नहीं की गयी. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 जून तक जनवितरण प्रणाली के विक्रेता अपना अद्यतन रिपोर्ट पंचायत कार्यालय में जमा करेंगे. इस बैठक में तरुण कुमार, अनमोल कुमार, चिंटू सिंह, पूर्व उपमुखिया सुशील कुमार, वार्ड सदस्य रामरती देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.