लू लगने से महिला की मौत
बीहट़ चकिया ओपी क्षेत्र के मल्हीपुर चौक के पास लू लगने से 55 वर्षीया सारा देवी की मौत हो गयी. साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सनहा निवासी जिमीदारा महतो कर पत्नी सारा देवी चकिया नया टोला स्थित अपने दामाद सुरेंद्र राय के घर आ रही थी. इसी क्रम में बीहट के पास गाड़ी उतरी कि बेहोश […]
बीहट़ चकिया ओपी क्षेत्र के मल्हीपुर चौक के पास लू लगने से 55 वर्षीया सारा देवी की मौत हो गयी. साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सनहा निवासी जिमीदारा महतो कर पत्नी सारा देवी चकिया नया टोला स्थित अपने दामाद सुरेंद्र राय के घर आ रही थी. इसी क्रम में बीहट के पास गाड़ी उतरी कि बेहोश हो गयी. कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दी.