नलकूप चालू कराने की मांग
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड की नीमा पंचायत के चहुमुंहानी के पास लगे राजकीय नलकूप ठप है. इससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने बताया कि महंगी दर पर पानी खरीद कर खेत पटवन करने को विवश होना पर रहा है. स्थानीय मुखिया रामप्रकाश पासवान ने जिलाधिकारी से अतिशीघ्र नलकूप चालू […]
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड की नीमा पंचायत के चहुमुंहानी के पास लगे राजकीय नलकूप ठप है. इससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने बताया कि महंगी दर पर पानी खरीद कर खेत पटवन करने को विवश होना पर रहा है. स्थानीय मुखिया रामप्रकाश पासवान ने जिलाधिकारी से अतिशीघ्र नलकूप चालू कराने की मांग की है.