बिहार टॉपर के घर पहुंच कर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा ने सौंपा पांच हजार का चेक

तसवीर-4- चेक देती अमिता भूषणबेगूसराय (नगर). इंटर कला में बिहार टॉपर कर जिले व राज्य का गौरव बढ़ानेवाली लरू आरा की बेटी सादमा खानम के घर लोगों का पहुंचना लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा अमिता भूषण ने लरू आरा पहुंच कर बिहार टॉपर सादमा को पांच हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 5:04 PM

तसवीर-4- चेक देती अमिता भूषणबेगूसराय (नगर). इंटर कला में बिहार टॉपर कर जिले व राज्य का गौरव बढ़ानेवाली लरू आरा की बेटी सादमा खानम के घर लोगों का पहुंचना लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा अमिता भूषण ने लरू आरा पहुंच कर बिहार टॉपर सादमा को पांच हजार का चेक प्रदान किया. कांग्रेस की अध्यक्षा ने उक्त चेक सीबीआरकेसी फाउंडेशन के सहयोग से प्रदान किया. मौके पर उपस्थित अमिता भूषण ने कहा कि सादमा ने बिहार टॉपर बन कर इस बात को साबित कर दिया है कि अगर कठिन मेहनत व पढ़ाई के प्रति लगन हो तो सफलता उसे अवश्य मिलती है. उन्होंने कहा कि बिहार टॉपर सादमा का यह प्रयास अन्य छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रेरणास्रोत है. इस मौके पर लरू आरा के मुखिया मो गालिब, एहसान आफताब, कुमार रत्नेश समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्षा ने बिहार टॉपर को अपने हाथ से मिठाई खिला कर इस सफलता के प्रति प्रसन्नता जाहिर की.

Next Article

Exit mobile version