शाम्हों-सूर्यगढ़ा मुख्य पथ को बनवाने की मांग
बेगूसराय (नगर). जिले के शाम्हों अकहा-कुरहा प्रखंड अंर्तगत शाम्हों सूर्यगढ़ा पथ का काम लंबे समय से रुका हुआ है. इससे इस इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर बरसात के दिनों में यह सड़क लोगों के लिए सिरदर्द बन जाता है. कई बार इस सड़क के कार्य को पूरा कराने […]
बेगूसराय (नगर). जिले के शाम्हों अकहा-कुरहा प्रखंड अंर्तगत शाम्हों सूर्यगढ़ा पथ का काम लंबे समय से रुका हुआ है. इससे इस इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर बरसात के दिनों में यह सड़क लोगों के लिए सिरदर्द बन जाता है. कई बार इस सड़क के कार्य को पूरा कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ इलाके के लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की लेकिन इस दिशा में अब तक सकारात्मक प्रयास नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों में यह भय सताने लगा है कि बरसात के आनेवाले मौसम में क्षेत्रीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अकबरपुर बरारी पंचायत की मुखिया सरिता देवी ने शासन और प्रशासन वे अविलंब शाम्हों प्रखंड के लोगों की सुधि लेते हुए इस सड़क के कार्य को बरसात के पूर्व पूरा कराने की मांग की. ज्ञात हो कि शाम्हों-सूर्यगढ़ा पथ की किऊल नदी में पुल बन जाने के बाद ही प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत इस सड़क के कार्य को पूरा कर लेना था लेकिन इस योजना के कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. इससे स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है.