बाल संरक्षण के लिए ईमानदार प्रयास की आवश्यकता : वर्माबेगूसराय (नगर). बच्चों का संरक्षण सिर्फ सरकार के भरोसे सुनिश्चित नहीं हो सकता है बल्कि इसके लिए सामुदायिक तंत्र को विकसित करना होगा. उक्त बातें शहर के डीपीएस स्कूल में बाल सखा और सर्वसेवा द्वारा आयोजित बाल संरक्षण पर जिलास्तरीय बैठक में बाल सखा के संस्थापक अध्यक्ष सनद कुमार सिन्हा ने कहीं. यह बैठक सिर्फ पंचायती राज संस्था में काम करनेवाले जिला रिसोर्स पर्सन के लिए आयोजित किया गया था. श्री सिन्हा ने कहा कि देश में किशोर न्याय अधिनियम बना कर भूले-भटके और जरू रतमंद बच्चों की देखभाल और संरक्षण किया जा रहा है. इसी कानून के तहत जिला स्तर पर बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय परिषद के साथ-साथ बाल संरक्षण इकाई भी कार्य करती है. सरकार के इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए बाल सखा पूरे देश में सामुदायिक तंत्र को विकसित करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी डीआरपी और एमआरपी से इस कार्य में समुदाय को जोड़ने के लिए आगे आने की अपील की. बैठक को संबोधित करते हुए बाल कल्याण समिति के सदस्य अनुज वर्मा ने कहा कि बाल संरक्षण के लिए ईमानदार प्रयास की आवश्यकता है. समिति के सदस्य और बाल सखा के जिला समन्वयक चंद्रप्रकाश पोद्दार ने बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय परिषद और बाल सखा के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. श्री पोद्दार ने कहा कि हमारी संस्था सर्वसेवा बच्चों के क्षेत्र में कोई भी सहयोग करने में संकल्पित है. बैठक को जिला बाल संरक्षण इकाई के सदस्य सतीश कुमार, कुशेश्वर पोद्दार, शशिकांत कुमार समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.
सिर्फ सरकार के भरोसे सुनिश्चित नहीं हो सकता है बच्चों का संरक्षण : सनद
बाल संरक्षण के लिए ईमानदार प्रयास की आवश्यकता : वर्माबेगूसराय (नगर). बच्चों का संरक्षण सिर्फ सरकार के भरोसे सुनिश्चित नहीं हो सकता है बल्कि इसके लिए सामुदायिक तंत्र को विकसित करना होगा. उक्त बातें शहर के डीपीएस स्कूल में बाल सखा और सर्वसेवा द्वारा आयोजित बाल संरक्षण पर जिलास्तरीय बैठक में बाल सखा के संस्थापक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement