सड़क हादसे में युवक जख्मी

मंझौल. अनुमंडल मुख्यालय स्थित चिराग ऑयल के समीप एसएच 55 पर सड़क दुर्घटना में मंझौल चौठेया निवासी रंजय कुमार गंभीर रू प से जख्मी हो गया. जख्मी युवक बेगूसराय से घर लौट रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो गाड़ी से टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी को मंझौल रेफरल अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 7:04 PM

मंझौल. अनुमंडल मुख्यालय स्थित चिराग ऑयल के समीप एसएच 55 पर सड़क दुर्घटना में मंझौल चौठेया निवासी रंजय कुमार गंभीर रू प से जख्मी हो गया. जख्मी युवक बेगूसराय से घर लौट रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो गाड़ी से टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी को मंझौल रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. दुर्घटना की सूचना पाकर मंझौल ओपी अध्यक्ष उमेश कुमार ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो व बाइक को जब्त कर थाना लाया.