हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी शब-ए-बरात
मुसलिम मुहल्लों में देखी गयी चहल-पहलबेगूसराय/चेरियाबरियारपुर. जिले में शबे-ए-बरात का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस त्योहार को लेकर मुसलिम मुहल्लों में चहल-पहल देखी गयी. इस दौरान मुसलिम अकीदतमंदों ने शबबेदारी कर कुरान की तिलावत, नवारफिल एवं जिक्र व अजकार के जरिये रब तबारक व ताआ की बारगाह में सजदारेज होकर रहमत एवं मग्फिरत […]
मुसलिम मुहल्लों में देखी गयी चहल-पहलबेगूसराय/चेरियाबरियारपुर. जिले में शबे-ए-बरात का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस त्योहार को लेकर मुसलिम मुहल्लों में चहल-पहल देखी गयी. इस दौरान मुसलिम अकीदतमंदों ने शबबेदारी कर कुरान की तिलावत, नवारफिल एवं जिक्र व अजकार के जरिये रब तबारक व ताआ की बारगाह में सजदारेज होकर रहमत एवं मग्फिरत की दुआएं कीं. शबबेदारी के बावत कारी जुबेर आलम ने बताया कि शबे-ए-बरात की एक रात की इबादत अन्य दिनों की हजारों रात की इबादत से बेहतर और आला है. मुसलिम अकीदतमंद रात के आखिरी हिस्से में कब्रिस्तान पहुंच कर कब्रवालों के लिए भी दरू द व फातिहा के बाद अजावे कब्र से आजादी के लिए मग्फिरत की दुआ की गयी. वहीं फजर की नमाज के बाद सामूहिक रू प से पूरे आलम में अमन व शांति के साथ-साथ बाढ़, सुखाड़ और भूकंप जैसी बलाओं से देशवासियों की हिफाजत के लिए भी दुआ का एहतमाम किया गया. जिले के मंझौल, सिउरी, पबड़ा, मेहदा शाहपुर, चेरियाबरियारपुर, करोड़, खांजहांपुर, सकरबासा, बरौनी, तेघड़ा, बेगूसराय पोखडि़या, बीहट, बलिया समेत अन्य भागों में इस त्योहार को लेकर मुसलिम समुदाय के लोगों में उत्साह देखा गया.