जनप्रतिनिधियों को नहीं मिल रहा है भत्ता
भगवानपुर. आवंटन उपलब्ध रहने के बाद भी भगवानपुर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों को भत्ता नहीं मिल रहा है. इस संबंध में विधान पार्षद रजनीश कुमार ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ से वार्ता की. विधान पार्षद ने बीडीओ को अतिशीघ्र जनप्रतिनिधियों के बीच भत्ता राशि वितरण करने की बात कही. बीडीओ ने सिर्फ 40 वार्ड सदस्यों […]
भगवानपुर. आवंटन उपलब्ध रहने के बाद भी भगवानपुर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों को भत्ता नहीं मिल रहा है. इस संबंध में विधान पार्षद रजनीश कुमार ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ से वार्ता की. विधान पार्षद ने बीडीओ को अतिशीघ्र जनप्रतिनिधियों के बीच भत्ता राशि वितरण करने की बात कही. बीडीओ ने सिर्फ 40 वार्ड सदस्यों के खाते में राशि भेज दी और अन्य जनप्रतिनिधियों को छोड़ दिया. इस मामले को लेकर सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुर्तुजा आलम व मुखिया संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि भत्ता देने में आनाकानी की जा रही है. ऐसी स्थिति रही तो धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि उक्त जनप्रतिनिधियों के एकाउंट नंबर नहीं रहने के कारण राशि नहीं भेजी गयी है.