23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ की लागत से होगा मंझौल बस स्टैंड का जीर्णोद्धार

तसवीर-10तसवीर-जायजा लेते सांसदसांसद ने लिया अग्निकांड का जायजाचेरियाबरियारपुर. मंझौल बस पड़ाव में हुए अग्निकांड का सांसद डॉ भोला सिंह ने बुधवार को जायजा लिया. मौके पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि आगजनी की घटना के तीन दिनों के बाद भी अनुमंडल व अंचल प्रशासन का नहीं पहुंचना संवेदनहीनता का उदाहरण है. उन्होंने जिलाधिकारी एवं […]

तसवीर-10तसवीर-जायजा लेते सांसदसांसद ने लिया अग्निकांड का जायजाचेरियाबरियारपुर. मंझौल बस पड़ाव में हुए अग्निकांड का सांसद डॉ भोला सिंह ने बुधवार को जायजा लिया. मौके पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि आगजनी की घटना के तीन दिनों के बाद भी अनुमंडल व अंचल प्रशासन का नहीं पहुंचना संवेदनहीनता का उदाहरण है. उन्होंने जिलाधिकारी एवं आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को स्वयं पीडि़त दुकानदारों को मुआवजा देने का निर्देश दिया. सांसद ने जिलाधिकारी से मंझौल बस पड़ाव में एक करोड़ की लागत से बस पड़ाव का जीर्णोद्धार कराने की बात कही. श्री सिंह ने बताया कि मंझौल के फायर ब्रिगेड की जमीन तथा भवन के अभाव में चेरियाबरियारपुर प्रखंड में पड़ा है. भवन के लिए राशि रहने के बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं की गयी है. अगर मंझौल में फायर ब्रिगेड होता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती. मौके पर सहदेव बाब सेवा संस्थान के सचिव घनश्याम कुमार, भाजपा नेता विशुनदेव महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें