भविष्य निधि की लालच में सुहागन बनी विधवा
डीएम की जांच में हुआ परदाफाशफर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र जमा करने का मामला उजागरमंसूरचक. रुपये के लोभ फंस कर पत्नी ने अपने पति को जीवित मंे ही मार कर भविष्य निधि की राशि निकाल ली. उक्त मामला बहरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ की है. मो अदूल बदूद, पिता स्वर्गीय निजाम उद्दीन भविष्य निधि लेख संख्या […]
डीएम की जांच में हुआ परदाफाशफर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र जमा करने का मामला उजागरमंसूरचक. रुपये के लोभ फंस कर पत्नी ने अपने पति को जीवित मंे ही मार कर भविष्य निधि की राशि निकाल ली. उक्त मामला बहरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ की है. मो अदूल बदूद, पिता स्वर्गीय निजाम उद्दीन भविष्य निधि लेख संख्या बीआर 1365/2982 है. जो वर्तमान में जीवित है. उसका भाई अब्दुल खालिक जो मेसर्स एसके नासिरउद्दीन बीड़ी मर्चंट प्राइवेट लिमिटेड कोड संख्या बीआर 1365 का कमीशन एजेंट है. मो अदुल बदूद की पत्नी हाजरा खातून ने कमीशन एजेंट से मिलीभगत कर 2005 में ही अपने पति अदुल बदूद का फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र लगा कर भविष्य निधि की राशि निकाल ली. इसके साथ पारिवारिक पेंशन की राशि भी उठा रही है. बिहार राज्य बीड़ी मजदूर कांग्रेस के महामंत्री एनएफ नोमानी ने बताया उक्त तथ्यों के संबंध में लगातार क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, पटना, मुख्य भविष्य निधि आयुक्त, नयी दिल्ली, डीएम, बेगूसराय को पत्र भेज कर इस कारनामे का परदाफाश करने की सिफारिश करते रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीएफ के कर्मचारी से कमीशन एजेंट हाजरा खातून मिलीभगत कर के भविष्य निधि कार्यालय को फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर लाखों रुपये गबन कर चुकी है. इसकी शिकायत मिलते ही डीएम सीमा त्रिपाठी भी सरायनुर नगर टोले पहुंची. ग्रामीणों ने मो अदुल बदूल के जीवित रहने की बात बतायी. डीएम ने ग्रामीणों का बयान दर्ज किया. सरपंच मो परवेज आलम ने भी जीवित रहने की पुष्टि की है. क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त आरके सिंह ने पत्रांक 2013-14, 22 अप्रैल 15 के द्वारा कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
