मरम्मत व सौंदर्यीकरण में खर्च हुए 15 लाख
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड सह अंचल को मॉडल बनाने में सरकार के 15 लाख रुपये खर्च हुए हैं. इसकी पुष्टि करते हुए बीडीओ रविशंकर कुमार ने बताया कि 13वीं वित्त आयोग योजना संख्या 37/2014-15 के तहत सात लाख 96 हजार 800 रुपये से प्रखंड कार्यालय की मरम्मत व सौंदर्यीकरण कराया गया है. जबकि योजना 38/14-15 में […]
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड सह अंचल को मॉडल बनाने में सरकार के 15 लाख रुपये खर्च हुए हैं. इसकी पुष्टि करते हुए बीडीओ रविशंकर कुमार ने बताया कि 13वीं वित्त आयोग योजना संख्या 37/2014-15 के तहत सात लाख 96 हजार 800 रुपये से प्रखंड कार्यालय की मरम्मत व सौंदर्यीकरण कराया गया है. जबकि योजना 38/14-15 में सात लाख 34 हजार 600 रुपये की लागत से अंचल कार्यालय की मरम्मत व सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है. बीडीओ ने बताया मरम्मत व सौंदर्यीकरण के साथ-साथ मुख्यमंत्री लोक संवेदना योजना के हर कार्यक्रम को धरातल पर उतारेंगे. दफ्तरों में आनेवाले आमलोगों के साथ-साथ कर्मियों पर निगरानी रखने को लेकर चार सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. शुद्ध पेयजल, बागबानी, आइटी सेंटर भी बनाया गया है.