नयागांव, रचियाही व मुगेरीगंज की टीम विजयी
तसवीर-खिलाडि़यों से परिचय करते विधायकतसवीर-10बेगूसराय (नगर). मटिहानी उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित स्व डेजी देवी स्मृति डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार की रात्रि तीन मैचों का आयोजन किया. पहले मैच में नयागांव ने रमजानपुर को हराया. रमजानपुर की टीम 80 रन बनायी. जवाब नयागांव की टीम ने 11वें ओवर में जीत दर्ज कर […]
तसवीर-खिलाडि़यों से परिचय करते विधायकतसवीर-10बेगूसराय (नगर). मटिहानी उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित स्व डेजी देवी स्मृति डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार की रात्रि तीन मैचों का आयोजन किया. पहले मैच में नयागांव ने रमजानपुर को हराया. रमजानपुर की टीम 80 रन बनायी. जवाब नयागांव की टीम ने 11वें ओवर में जीत दर्ज कर ली. दूसरे मैच में रचियाही ने मटिहानी एलेवन स्टार को हराया. मटिहानी ने 66 रन बनाये. जवाब में रचियाही ने 12 ओवरों में मैच जीत लिया. तीसरे मैच में मुगेरीगंज ने सिंघौल को हराया. पहले खेलते हुए सिंघौल ने 59 रन बनाने. जवाब में मुंगेरीगंज ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अंपायर संतोष, सुनील, गोलू व विवेक थे. उक्त सभी मैचों का उद्घाटन मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह व भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर संयोजक रंधीर कुमार, निशांत कुमार, मो शैदुल इसलाम आदि उपस्थित थे.