रेलवे कॉलोनी गढ़हारा में चलाया गया स्वच्छता अभियान

तसवीर-13-सफाई अभियान चलाते कर्मीगढ़हारा. रेल यात्री उपभोक्ता पखवारा एवं रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत गुरुवार को संपूर्ण रेलवे कॉलोनी, गढ़हारा में साफ-सफाई अभियान चलाया गया. उक्त सफाई अभियान स्वास्थ्य निरीक्षक निरंजन कुमार, इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन चारों शाखाओं के संयुक्त तत्वावधान में चलाया गया. अभियान में भाग लेनेवाले अधिकारियों को आमलोगों को स्वच्छता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 7:04 PM

तसवीर-13-सफाई अभियान चलाते कर्मीगढ़हारा. रेल यात्री उपभोक्ता पखवारा एवं रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत गुरुवार को संपूर्ण रेलवे कॉलोनी, गढ़हारा में साफ-सफाई अभियान चलाया गया. उक्त सफाई अभियान स्वास्थ्य निरीक्षक निरंजन कुमार, इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन चारों शाखाओं के संयुक्त तत्वावधान में चलाया गया. अभियान में भाग लेनेवाले अधिकारियों को आमलोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया. गंदगी से होनीवाली बीमारियों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. स्वास्थ्य निरीक्षक निरंजन कुमार ने कहा कि स्वच्छता में ही भगवान निवास करते हैं. इसलिए लोगों को अपील की कि गंदगी को दूर भगाने व पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पॉलीथिन उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया गया. इस मौके पर शाखा मंत्री विकास सिंह, गोस्वामी पासवान, प्रमोद कुमार, शिव प्रसाद सिंह यादव, जीतनचंद्र मिश्रा, योगेंद्र यादव, केंद्रीय मंडल उपाध्यक्ष एनके मेहता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version