गौशाला जमीन का हो रहा है अतिक्रमण
बखरी. श्रीकृष्ण गौशाला बखरी की जमीन इन दिनों अतिक्रमणकारियों का शिकार है. अतिक्रमणकारियों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि ये न केवल जमीन अतिक्रमण कर रहे हैं, बल्कि मनरेगा योजना से लगाये गये हरे वृक्षों को भी नष्ट कर जमीन पर कब्जा जमाने के फिराक में है. समिति के सचिव प्रो आनंद चंद्र झा […]
बखरी. श्रीकृष्ण गौशाला बखरी की जमीन इन दिनों अतिक्रमणकारियों का शिकार है. अतिक्रमणकारियों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि ये न केवल जमीन अतिक्रमण कर रहे हैं, बल्कि मनरेगा योजना से लगाये गये हरे वृक्षों को भी नष्ट कर जमीन पर कब्जा जमाने के फिराक में है. समिति के सचिव प्रो आनंद चंद्र झा ने इसकी शिकायत गौशाला अध्यक्ष सह एसडीओ विनोद कुमार की है. उन्होंने गौशाले की जमीन को अतिक्रमण करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि मामले को बखरी थाना को दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.