चोरी का 22 हजार रुपये के साथ चोर गिरफ्तार

बखरी (नगर). थाना क्षेत्र के सलौना में शिवशक्ति राइस मिल से चोरी के 22 हजार रुपयों के साथ राजकुमार स्वर्णकार को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि उक्त मिल से राजकुमार स्वर्णकार ने बुधवार को 22 हजार रुपये की चोरी कर ली थी. इसकी भनक मिलते ही मिल के अन्य मजदूरों को राजकुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 8:04 PM

बखरी (नगर). थाना क्षेत्र के सलौना में शिवशक्ति राइस मिल से चोरी के 22 हजार रुपयों के साथ राजकुमार स्वर्णकार को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि उक्त मिल से राजकुमार स्वर्णकार ने बुधवार को 22 हजार रुपये की चोरी कर ली थी. इसकी भनक मिलते ही मिल के अन्य मजदूरों को राजकुमार पर ही चोरी का शक हुआ. इसके बाद उसके घर से उक्त रू पये को बरामद किया गया.