सड़कों पर बह रहा नाले का पानी
निगम व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी नहीं हो सका है समस्या का निराकरण बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डो की सूरत बदलने में अब भी वक्त लगेंगे. कई वार्ड ऐसे हैं, जिनमें अब भी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. इसके चलते उस वार्ड में रहनेवाले लोग […]
निगम व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी नहीं हो सका है समस्या का निराकरण
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डो की सूरत बदलने में अब भी वक्त लगेंगे. कई वार्ड ऐसे हैं, जिनमें अब भी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. इसके चलते उस वार्ड में रहनेवाले लोग जिल्लत भरी जिंदगी जीने के लिए मजबूर होते हैं.
हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि बेगूसराय नगर निगम के वर्तमान महापौर संजय सिंह के दो वर्षो के कार्यकाल में निगम क्षेत्र में विकास कार्य को धरातल पर उतारने का सकारात्मक प्रयास किया गया है. इसमें बहुत हद तक सुधार भी हुआ है लेकिन निगम की जो पूर्व से तसवीर थी. उसे बदलने में अब भी बहुत वक्त लगेगा. इसी के तहत बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर 30 में अब भी कई समस्याएं सुरसा की तरह मुंह बाये खड़ी है.
इस वार्ड में स्व वृजदेव सिंह के घर से लेकर शनिचरा स्थान तक मात्र 200 फुट नाला है. इसकी स्थिति इन दिनों काफी भयावह हो चुकी है. बताया जाता है कि नाले के ऊपर से बह रहा गंदा पानी स्थानीय लोगों को परेशानी में डाल रखा है. इस तरह से 24 घंटे बह रहे गंदा पानी से लोगों का जीना दूभर हो गया है. सड़े हुए पानी की दरुगध महामारी को आमंत्रण दे रही है. यह समस्या कोई नयी नहीं है.
बताया जाता है कि लंबे समय से यहां के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं.निगम व जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी नहीं की जा रही है पहल :वार्ड नंबर 30 के लोग इस भीषण समस्या की ओर नगर निगम प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन इस दिशा में अब तक किसी प्रकार की पहल नहीं की जा सकी है. इससे स्थानीय लोगों में निगम प्रशासन के प्रति आक्रोश व नाराजगी देखी जा रही है. कई बार तो स्थानीय लोगों के द्वारा खुद गंदे पानी को साफ कर दिया जाता है लेकिन इसमें 24 घंटे पानी रहने के कारण कुछ समय बाद ही पुन: नाले के ऊपर से सड़ांध पानी का बहना शुरू हो जाता है.
नाले का लेवल सही नहीं रहने व जाम रहने के कारण हो रही है परेशानी :नगर निगम प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना से स्वीकृत मोहल्ले के इस नाले को सिवरेज प्रोजेक्ट के कारण निर्माण को रोक दिया गया. जबकि यह छोटा कनेक्टिंग नाला है. दूसरी बड़ी गलती निगम प्रशासन के द्वारा यह की गयी है कि पथ निर्माण से सटे नाले को तो ऊंचा तो कर दिया गया लेकिन मुख्य नाले से जुड़ा जितना भी कनेक्टिंग नाला था.
उसका लेवल नीचे रह गया है. इससे बड़े नाले का पानी भी बैक होकर कनेक्टिंग नाले से ओवरफ्लो होकर बहता रहता है. इस नाले में एक और सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह हमेशा जाम रहता है. इसका प्रमुख कारण है कि नाले के आस-पास के लोगों के द्वारा कचरे को उसी में गिरा दिया जाता है. इससे नाला हमेशा जाम रहता है और नाले का गंदा पानी हमेशा सड़क पर बहता रहता है.
क्या कहते हैं वार्ड के लोग
निगम प्रशासन व जिला प्रशासन की उपेक्षा के कारण स्थानीय लोगों को नारकीय जीवन जीने के लिए विवश होना पर रहा है. नगर निगम के पारस विकास और जन सुविधा का कोई प्रोजेक्ट स्पष्ट नहीं रहने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है.
श्रवण कुमार राय
स्थानीय निवासी
स्व वृजदेव सिंह घर से लेकर शनिचरा स्थान वार्ड नंबर 30 का यह नाला मात्र 200 फुट है. नाले के ऊपर से बह रहा गंदा भरा पानी व मच्छर से मोहल्ले के लोग परेशान हैं. कई बार इस समस्या के बारे में ध्यान भी आकृष्ट कराया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
अनिल कुमार
निवासी, वार्ड नंबर 30
नगर निगम के द्वारा सिवरेज के नाम पर रोकी गयी 80 प्रतिशत योजनाओं को अन्य मदों से निविदा भी निकाल दी गयी लेकिन मोहल्ले के लोग 200 फुट के नाले के पुनर्निर्माण की समस्या से जूझ रहे हैं. इस दिशा में निगम प्रशासन व जिला प्रशासन को अविलंब पहल करनी चाहिए.
चितरंजन कुमार
स्थानीय निवासी
नगर निगम के द्वारा छोटे-छोटे कम लागतवाले विकास कार्य को नजरअंदाज किया जा रहा है. कनेक्टिंग नाले के इर्द-गिर्द रहनेवाले लोगों की दशा बहुत खराब है. बेगूसराय नगर निगम मोर की तरह है, जिसके पंख खूबसूरत और पांव बहुत गंदे दिखते हैं.
प्रो आनंद बर्धन
वार्ड नंबर 30
पुराना नाला होने के चलते लेवल सही नहीं है. मेन नाले के जाम हो जाने से इस तरह की समस्या उत्पन्न होती है. लोगों के द्वारा घर की गंदगी निकाल कर नाले में ही डाल दिया जाता है. इससे प्राय: नाला जाम होने की सूचना मिलती है. नाले की सफाई करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द ही इस तरह के कनेक्टिंग नाले को दुरुस्त कर दिया जायेगा.
संजय सिंह
महापौर, नगर निगम,बेगूसराय