क्वार्टर फाइनल में पहुंची नीमा की टीम

नीमाचांदपुरा. डंडारी प्रखंड के सोहागी गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में एनवायसीसी नीमा की टीम मोहनपुर को हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी. पहले खेलते हुए मोहनपुर ने 74 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी नीमा की टीम छठे ओवरों में ही 75 रन बना कर मैच जीत लिया....

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 5:04 PM

नीमाचांदपुरा. डंडारी प्रखंड के सोहागी गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में एनवायसीसी नीमा की टीम मोहनपुर को हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी. पहले खेलते हुए मोहनपुर ने 74 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी नीमा की टीम छठे ओवरों में ही 75 रन बना कर मैच जीत लिया.