विकसित समाज के निर्माण में भ्रष्टाचार बाधक : वीरेंद्र

नीमाचांदपुरा. विकसित समाज के निर्माण में भ्रष्टाचार बाधक बना है. भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए आमजनों को घर से निकलना होगा. उक्त बातें एंटी क्रप्शन इंडिया के राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहू ने शुक्रवार को सदर प्रखंड की सांगो कोठी में आयोजित ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते हुए कहीं. मौके पर एंटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 5:04 PM

नीमाचांदपुरा. विकसित समाज के निर्माण में भ्रष्टाचार बाधक बना है. भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए आमजनों को घर से निकलना होगा. उक्त बातें एंटी क्रप्शन इंडिया के राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहू ने शुक्रवार को सदर प्रखंड की सांगो कोठी में आयोजित ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते हुए कहीं. मौके पर एंटी क्रप्शन इंडिया के राज्य सचिव किशोरी प्रसाद सिंह ने कहा कि गलत बिजली बिल से दर्जनों उपभोक्ता परेशान हैं. मामले को ले आंदोलन करने की जरूरत है. जिला प्रभारी मो तौकिर ने कहा कि शिक्षा विभाग में लूट मची हुई है, जिस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदस्य मो अबुबकर ने कहा कि कमीशनखोरी के चलते जिले में कई योजनाएं अधूरे पड़ी है. इस मौके पर मो गुड्डू मो मुबारक, पुरुषोत्तम, शहादत, मो मोती आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version