कानून को हाथ में लेनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा : एएसपी

बलिया : बलिया अनुमंडल पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को एएसपी कुमार आशीष ने प्रेसवार्ता की. मौके पर पत्रकारों को बताया कि साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के खांड़ दियारा में असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस वाहन पर हमला कर गोलीबारी की. उक्त मामले में कांड संख्या 247/15 दर्ज कर लिया गया है. इस घटना में खांड़ दियारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 8:04 PM

बलिया : बलिया अनुमंडल पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को एएसपी कुमार आशीष ने प्रेसवार्ता की. मौके पर पत्रकारों को बताया कि साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के खांड़ दियारा में असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस वाहन पर हमला कर गोलीबारी की. उक्त मामले में कांड संख्या 247/15 दर्ज कर लिया गया है.

इस घटना में खांड़ दियारे के छह लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. बताया कि वर्ष 2013 में सुबोध यादव के भाई नीरज यादव का अपहरण कर उसकी शादी दी गयी थी. उसमें लड़की पक्षवाले लड़के के यहां लड़की को रखने की बात पर विवाद हुआ. इसी को लेकर तीन जून की रात्रि में गोलीबारी की घटना घटी. उन्होंने बताया कि मई, 2015 में बलिया थाने में 22 सहित अनुमंडल के विभिन्न थाने के कई लंबित कांडों का निष्पादन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version