विकसित राज्य का सपना पूरा करेगी भाजपा : अरविंद
तसवीर-2-बैठक को संबोधित करते भाजपा नेताभ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है बिहार सरकार बछवाड़ा. विकसित बिहार का सपना भाजपा ही पूरा करेगी. नरेंद्र मोदी के एक साल में हुए विकास के गणित ने विरोधियों की जुबान बंद कर दी है. उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने रानी पंचायत के उच्च विद्यालय […]
तसवीर-2-बैठक को संबोधित करते भाजपा नेताभ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है बिहार सरकार बछवाड़ा. विकसित बिहार का सपना भाजपा ही पूरा करेगी. नरेंद्र मोदी के एक साल में हुए विकास के गणित ने विरोधियों की जुबान बंद कर दी है. उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने रानी पंचायत के उच्च विद्यालय में आयोजित भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है. अपराध पर चरम पर है. इसको जड़ से मिटाने के लिए बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी. विधान सभा प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी रीढ़ होते हैं. बीस सूत्री के पूर्व अध्यक्ष विजय राय ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल किसान की हितैषी है. विरोधी अपनी रोटी सेंकने के लिए झूठा आंदोलन खड़ा कर रखा है. इस बिल से किसानों की बेरोजगारी दूर होगी. मौके पर 21 जून को नारेपुर उच्च विद्यालय में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर रणनीति तैयार की गयी. बैठक में शंभु राय, चुनचुन चौधरी, मनोज सिंह, राजनारायण पासवान, हरेराम कुंवर, राजेंद्र राम आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता घनश्याम राय ने की. संचालन अरविंद झा ने किया.