अगलगी में तीन घर सहित हजारों की संपत्ति राख
तसवीर-3-अग्निकांड का नजाराग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गयानीमाचांदपुरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र की चिलमिल पंचायत वार्ड संख्या एक में बीती रात आग लगने से तीन घर सहित हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्य नारायण यादव अपने बाल-बच्चों के साथ घर में सोये हुए थे. अचानक घर […]
तसवीर-3-अग्निकांड का नजाराग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गयानीमाचांदपुरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र की चिलमिल पंचायत वार्ड संख्या एक में बीती रात आग लगने से तीन घर सहित हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्य नारायण यादव अपने बाल-बच्चों के साथ घर में सोये हुए थे. अचानक घर में आग की लपटें दिखायी दीं, तो किसी प्रकार निकल कर अपना और अपने घर के लोगों की जान बचायी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सूचना देने के बाद भी दमकल गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंची. घटना की पुष्टि करते हुए चिलमिल के मुखिया शंकर शर्मा, वार्ड सदस्य सुरेंद्र कुमार ने अग्निपीडि़त परिवार से मिल कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस घटना में सब कुछ गवां चुके सत्य नारायण यादव सपरिवार इस गरमी व चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. अग्निपीडि़त परिवारों को यह चिंता सता रही है कि अब वह कैसे अपने परिवार के साथ खुले आसमान में रह गया है. इस कड़ाके की धूप व भीषण गरमी में अग्निपीडि़तों की समस्या काफी बढ़ गयी है.