अहंकार में गरीब विरोधी फैसला ले रही केंद्र सरकार : शत्रुघ्न
तसवीर-5-बैठक में भाग लेते भाकपा नेतामंसूरचक. भाकपा कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी कार्यालय मंसूरचक में शनिवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिला पार्षद की उपाध्यक्ष सहाना खातून ने की. बैठक में विधान पार्षद चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. मौके पर पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि विधान पार्षद का चुनाव कोई आम चुनाव नहीं […]
तसवीर-5-बैठक में भाग लेते भाकपा नेतामंसूरचक. भाकपा कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी कार्यालय मंसूरचक में शनिवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिला पार्षद की उपाध्यक्ष सहाना खातून ने की. बैठक में विधान पार्षद चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. मौके पर पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि विधान पार्षद का चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है. इसलिए वामपंथी को चट्टानी एकता के परिचय देकर वामपंथ साझा उम्मीदवार उषा सहनी को विजय बनाने की जरूरत है. श्री सिंह ने कहा कि उषा ने अपने कार्यकाल में पंचायत प्रतिनिधियों को भत्ता दिलाने का काम किया. आज इसका श्रेय कोई और लेने को बेताब है. पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि ऐसी हालत अंगरेजों के समय मंे भी देश की नहीं थी. भाजपा सरकार अहंकार में गरीब विरोधी फैसला ले रही है. इस मौके पर अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर, राज्य परिषद के सदस्य सत्य नारायण महतो, उषा सहनी, पूर्व प्रमुख शेषभूषण दत्त झा शंकर, बिंदेश्वरी महतो, शिवशंकर महतो आदि ने संबोधित किया.