नगर निगम ने शहर के कचहरी रोड में हटाया अतिक्रमण
तसवीर-अतिक्रमण हटाते कर्मीतसवीर-14बेगूसराय (नगर). बेगूसराय नगर निगम के द्वारा शनिवार को शहर के कचहरी रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप देखी गयी. निगम के कर्मियों के द्वारा इस मौके पर जेसीबी से अतिक्रमण को हटा कर सड़क को पूरी तरह से साफ किया. इस मौके पर अतिक्रमणकारियों के सामान को भी […]
तसवीर-अतिक्रमण हटाते कर्मीतसवीर-14बेगूसराय (नगर). बेगूसराय नगर निगम के द्वारा शनिवार को शहर के कचहरी रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप देखी गयी. निगम के कर्मियों के द्वारा इस मौके पर जेसीबी से अतिक्रमण को हटा कर सड़क को पूरी तरह से साफ किया. इस मौके पर अतिक्रमणकारियों के सामान को भी जब्त किया गया. कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूल किया गया. ज्ञात हो कि शहर के कचहरी रोड में अतिक्रमणकारियों के द्वारा लगातार अतिक्रमण कर सड़क को जाम कर दिया जाता है. इससे लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी के तहत निगम प्रशासन के द्वारा पूरी सख्ती से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान में सीओ निरंजन कुमार सिंह, नगर निगम के कनीय अभियंता राजीव कुमार, टैक्स दारोगा शंकर सिंह, अमीन संजीव कुमार, कर संग्राहक नवल कुमार मेहता, अनिल ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल थे.