उचक्कों ने बाइक की डिक्की से उड़ाये 80 हजार नकद

पीड़ित ने थाने को सूचना दी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है बखरी : मुख्य बाजार में उचक्कों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को उचक्कों ने स्थानीय डाक घर के पास में लगी एक शिक्षक की मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर 80 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित शिक्षक नावकोठी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 7:23 AM
पीड़ित ने थाने को सूचना दी
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
बखरी : मुख्य बाजार में उचक्कों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को उचक्कों ने स्थानीय डाक घर के पास में लगी एक शिक्षक की मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर 80 हजार रुपये उड़ा लिये.
पीड़ित शिक्षक नावकोठी थाने के समसा निवासी चिरंजीवी कुमार गोस्वामी ने बताया कि वे मुख्य बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 70 रुपये का चेक भंजा कर थैले में रखा था.
थैले में पहले से ही 10 हजार था. उक्त बैग को बाइक डिक्की में रख दिया तथा वहां से वे डाक घर आया. डाक घर में कुछ कार्य से अंदर गया. निकलने पर बाइक की डिक्की टूटी देखा, तो होश उड़ गये. शिक्षक ने इसकी सूचना बखरी थाने को दी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
इस घटना के बाद लोगों में दहशत देखी जा रही है. ज्ञात हो कि आये दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोर-उचक्क ों के द्वारा इस तरह की हरकत कर लोगों की नींद हराम कर रखी है. पुलिस को भी चकमा देकर इस तरह के उचक्के हाथ साफ करने में सफल हो जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version