छह माह से जला है ट्रांसफॉर्मर

नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र की खम्हार पंचायत स्थित सथुआ गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर गत छह माह से जला पड़ा है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जल जाने से अंधेरा कायम हो गया है. इस भीषण गरमी में पंखे भी शोभा की वस्तु बनी हुई है. लोगों की माने, तो ट्रांसफॉर्मर लगाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 4:04 PM

नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र की खम्हार पंचायत स्थित सथुआ गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर गत छह माह से जला पड़ा है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जल जाने से अंधेरा कायम हो गया है. इस भीषण गरमी में पंखे भी शोभा की वस्तु बनी हुई है. लोगों की माने, तो ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग को लेकर विधायक सुरेंद्र मेहता से भी गुहार लगायी गयी, परंतु इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की गयी है. एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल के निदेशक चंदन कुमार सिंह ने जिलाधिकारी से शीघ्र नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version