हत्या कर लाश गायब करने की प्राथमिकी
बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के चमथा गोप टोल निवासी टेकन राय को भगवानपुर दियारे में ले जाकर हत्या कर लाश गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में चमथा गोपटोल निवासी टेकर राय की पत्नी सुनैना देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दो लोगों को नामजद किया है. वहीं थानाध्यक्ष […]
बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के चमथा गोप टोल निवासी टेकन राय को भगवानपुर दियारे में ले जाकर हत्या कर लाश गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में चमथा गोपटोल निवासी टेकर राय की पत्नी सुनैना देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दो लोगों को नामजद किया है. वहीं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गायब टेकन भी आपराधिक प्रवृत्ति का था. मामले की छानबीन की जा रही है.