रोमांचक मुकाबले में बीपी स्कूल व अझौर की टीम विजयी
बेगूसराय नगर. मटिहानी उच्च विद्यालय में आयोजित स्व डेजी देवी मेमोरियल डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग में शनिवार की रात तीन मैचों का आयोजन किया गया. पहले मैच में 12 ओवरों मंे बथौली की टीम ने 80 रन बनाये. जवाब में बीपी स्कूल की टीम ने 11 वें ओवरों में जीत दर्ज कर ली. […]
बेगूसराय नगर. मटिहानी उच्च विद्यालय में आयोजित स्व डेजी देवी मेमोरियल डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग में शनिवार की रात तीन मैचों का आयोजन किया गया. पहले मैच में 12 ओवरों मंे बथौली की टीम ने 80 रन बनाये. जवाब में बीपी स्कूल की टीम ने 11 वें ओवरों में जीत दर्ज कर ली. दूसरे मैच में पहले खेलते हुए अझौर की टीम ने 82 रन बनाये. महना की टीम 67 रनों पर ऑल आउट हो गयी. तीसरे मैच में पहले खेलते हुए चट्टी रोड ने 12 ओवरों में 124 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में कसहा बरियारी की टीम 76 रनों पर ऑल आउट हो गयी. उक्त तीनों मैचों का उद्घाटन मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि देश में क्रिकेट एक संस्कृति बन गयी है. मेहनत करने पर सफलता मिलती है. इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक रंधीर कुमार, निशांत कुमार आदि उपस्थित थे.