फतेहपुर में चलाया सफाई अभियान

बेगूसराय (नगर) : साइकिल यात्रा एक विचार मंच के द्वारा रविवार को जागरू कता रैली निकाली गयी. यह साइकिल यात्रा पचंबा पंचायत के फतेहपुर के लिए निकली. गांधी स्टेडियम से सभी सदस्य साइकिल से लोगों को जागरू क करते हुए फतेहपुर पहुंचे. इस मौके पर सदस्यों ने सफाई अभियान चलाया. मौके पर स्थानीय लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 8:03 AM
बेगूसराय (नगर) : साइकिल यात्रा एक विचार मंच के द्वारा रविवार को जागरू कता रैली निकाली गयी. यह साइकिल यात्रा पचंबा पंचायत के फतेहपुर के लिए निकली. गांधी स्टेडियम से सभी सदस्य साइकिल से लोगों को जागरू क करते हुए फतेहपुर पहुंचे. इस मौके पर सदस्यों ने सफाई अभियान चलाया.
मौके पर स्थानीय लोगों को 10 पौधा उपलब्ध करा कर पौधारोपण का कार्य भी किया गया. इस मौके पर मुखिया राजेंद्र मल्लिक की अध्यक्षता में आयोजित विचारगोष्ठी में समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण से बचने और स्वच्छ ऑक्सीजन लेने के लिए अधिक-से-अधिक पेड़ लगाने की जरू रत है.
इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि गंदगी से बीमारी फैलती है इसलिए सफाई सबसे जरू री है. इस मौके पर विचारगोष्ठी को यात्राा के सदस्य आलोक कुमार, मुखिया राजेंद्र मल्लिक, सरपंच कृष्ण मोहन महतो, सहजानंद यादव समेत अन्य लोगों ने अपने विचारों को रखा. मंच का संचालन प्रभाकर कुमार राय ने किया. इस जागरू कता साइकिल रैली को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया.

Next Article

Exit mobile version