डीजे वाहन की ठोकर से युवक की मौत
बखरी. थाना क्षेत्र के सुग्गा गांव में बीती रात डीजे वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुग्गा गांव निवासी लक्ष्मी राय के पुत्र 35 वर्षीय बिरजू कुमार के रूप की गयी है. बताया जाता है कि बिरजू एक शादी समारोह से भाग लेकर घर लौट रहा था. इसी […]
बखरी. थाना क्षेत्र के सुग्गा गांव में बीती रात डीजे वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुग्गा गांव निवासी लक्ष्मी राय के पुत्र 35 वर्षीय बिरजू कुमार के रूप की गयी है. बताया जाता है कि बिरजू एक शादी समारोह से भाग लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में डीजे वाहन से ठोकर लग गयी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों मंे कोहराम मचा गया. गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी.