खरीफ महोत्सव का किया बहिष्कार
किसान सलाहकारों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कीतसवीर- खरीफ महोेत्सव का बहिष्कार करते किसानतसवीर-12बछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय के आंबेडकर भवन में आयोजित खरीफ महोत्सव को प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने बहिष्कार कर दिया. वहीं किसान सलाहकारों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. इस संबंध में किसान राजकुमार चौधरी, रामानंद साह, हरेराम कुंवर, भोला शर्मा, […]
किसान सलाहकारों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कीतसवीर- खरीफ महोेत्सव का बहिष्कार करते किसानतसवीर-12बछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय के आंबेडकर भवन में आयोजित खरीफ महोत्सव को प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने बहिष्कार कर दिया. वहीं किसान सलाहकारों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. इस संबंध में किसान राजकुमार चौधरी, रामानंद साह, हरेराम कुंवर, भोला शर्मा, विजय शंकर दास, चंद्र प्रकाश उर्फ चंद्रन, वीर बहादुर राय, रामप्रेवश राय आदि ने बताया कि श्री विधि के तहत जीरो टोल से गेहूं की बोआई का अनुदान अभी तक नहीं मिला है, जबकि, राशि आवंटित है. किसानों ने कहा कि बगैर प्रचार-प्रचार के ही खरीफ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था. किसानों के विरोध के कारण महोत्सव मंे भाग लेने पहुंचे बीडीओ वीरेंद्र कुमार, बीएओ जितेंद्र कुमार, रामजीवन सिंह, प्रमुख कमल पासवान आदि को बैरंग लौटना पड़ा.