सूबे की जनता कमल खिलाले को तैयार
भाजपा ने की मटिहानी विधानसभा क्षेत्र की तैयारी बैठकतसवीर- बैठक को संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्षतसवीर-11बेगूसराय(नगर). भाजपा ने मटिहानी विधानसभा क्षेत्र की तैयारी बैठक सोमवार को की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर जंगलराज के प्रणेता से हाथ मिला कर […]
भाजपा ने की मटिहानी विधानसभा क्षेत्र की तैयारी बैठकतसवीर- बैठक को संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्षतसवीर-11बेगूसराय(नगर). भाजपा ने मटिहानी विधानसभा क्षेत्र की तैयारी बैठक सोमवार को की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर जंगलराज के प्रणेता से हाथ मिला कर बिहार की गद्दी पर पुन: काबिज होने की तैयारी कर रहे हैं. इसे भाजपा किसी भी कीमत में नहीं होने देगी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा के चुनाव में बिहार की जनता कमल खिलाने के लिए तैयार हैं. कार्यकर्ताओं को सिर्फ इस तरह के दिग्भ्रमित करनेवाले नेताओं से परहेज रखने की जरू रत है. इस मौके पर प्रदेश परिषद सदस्य ललन प्रसाद सिंह ने कहा कि सुशासन की सरकार कहनेवाली नीतीश सरकार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. इससे बिहार के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा से बिहार में गंठबंधन टूटते ही बिहार बेपटरी हो गया. इस मौके पर किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री मिथिलेश सिंह ने कहा कि सुशासन का नारा देनेवाली इस सरकार में अब सिर्फ कुशासन ही दिखाई पड़ती है. बिहार की जनता इस सरकार के तंग आ चुकी है. बैठक को बबन कुमार, सुरेश कुमार, राजकुमार, भोला तांती, अर्जुन महतो, शिवशंकर सिंह समेत अन्य लोगों ने अपने विचारों को रखा.