बिना सूई व ऑपरेशन से कई बीमारियों का इलाज संभव

सेराजेम कोरियन, एसपाइनल कोरियन थेरेपी से होता है बेहतर इलाज : राजीव तसवीर-थेरेपी से इलाज के बारे में जानकारी देते एमडी तसवीर-14बेगूसराय(नगर). सेराजेम कोरियन एसपाइनल कोरियन थेरेपी के माध्यम से बिना दवा, बिना सूई एवं ऑपरेशन सभी तरह की बीमारियों का सफल इलाज संभव है. उक्त बातें जेम्स के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 8:04 PM

सेराजेम कोरियन, एसपाइनल कोरियन थेरेपी से होता है बेहतर इलाज : राजीव तसवीर-थेरेपी से इलाज के बारे में जानकारी देते एमडी तसवीर-14बेगूसराय(नगर). सेराजेम कोरियन एसपाइनल कोरियन थेरेपी के माध्यम से बिना दवा, बिना सूई एवं ऑपरेशन सभी तरह की बीमारियों का सफल इलाज संभव है. उक्त बातें जेम्स के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सेराजेम्स के एमडी राजीव कुमार ने कहीं. इस मौके पर कल्याणी देव एसपाइनल के निदेशक ने कहा कि असाध्य बीमारियों जैसे मोटापा, मधुमेय, माइग्रेन, थायराइड, बाबासीर, हर्ट प्रोवलम इस अत्याधुनिक मशीन के द्वारा सफल इलाज संभव है. श्री देव ने कहा कि कल्याणी देव एसपाइनल थेरेपी सेंटर का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी के द्वारा किया जायेगा. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद यादव, बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह, सदन अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार राय समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. इस मौके पर जवाहर लाल भारद्वाज, केके सिंह, संजय पासवान, कुशेश्वर पोद्यार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version