भगवानपुर. खून देंगे, जान देंगे, पर जमीन नहीं देंगे. जमीन सिर्फ खेत का एक टुकड़ा नहीं, जीविका का साधन है. भूमि अधिग्रहण बिल जनविरोधी है. उक्त बातें भगवानपुर में बिहार राज्य किसान मजदूर यूनियन सभा, ऑड इंडिया किसान महासभा के बैनर तले आयोजित कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कार्यकारी महासचिव अशोक प्रसाद सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि इस भूमि अधिग्रहण कानून से किसानों की हकमारी होगी. खेमस का जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा ने कहा कि मोदी उद्योग पतियों के गोद में बैठ कर किसान व मजदूर विरोधी काम कर रहे हैं. इस मामले को लेकर 26 जून को सभी प्रखंडों का घेराव करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता अशोक राय, राजीव चौधरी, मुखिया रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से की.
भूमि अधिग्रहण बिल जनविरोधी : अशोक
भगवानपुर. खून देंगे, जान देंगे, पर जमीन नहीं देंगे. जमीन सिर्फ खेत का एक टुकड़ा नहीं, जीविका का साधन है. भूमि अधिग्रहण बिल जनविरोधी है. उक्त बातें भगवानपुर में बिहार राज्य किसान मजदूर यूनियन सभा, ऑड इंडिया किसान महासभा के बैनर तले आयोजित कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कार्यकारी महासचिव अशोक प्रसाद सिंह ने कहीं. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है