सात सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक सेवा संघ ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना
बेगूसराय (नगर) : राज्य संघ के आह्वान पर बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ द्वारा अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरने की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा ने की.
धरना दे रहे लोगों ने कार्यपालक सहायकों को नियमित करने, 20 हजार रुपये मानदेय देने, कंप्यूटर रहित सेवा, सरकारी कर्मियों की तरह सुविधा देने समेत अन्य मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की.
इस मौके पर धरने को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रभारी जिला मंत्री मोहन मुरारी ने इस आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार से सभी ठेका मानदेय पर कार्यरत कर्मी सहित कार्यपालक सहायकों को नियमित करने की मांग की. इस मौके पर उन्होंने सरकार की मजदूर नीति की आलोचना की. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों से आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया. इस मौके पर संघ के सचिव संजीव कुमार ने सरकार की दोहरी नीति का जम कर विरोध किया. उन्होंने कहा कि कार्यपालक सहायकों के साथ भेदभाव बरती जा रही है.
इस मौके पर धरना सभा को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंहा, सुधीर कुमार के अलावे कार्यपालक सहायक सेवा संघ के हिमांशु शेखर, पल्लवी भारती, महेश कुमार, रामविजय कुमार, मिथिलेश कुमार, पप्पू कुमार, अमित कुमार, गुड्ड कुमार, संगीता कुमारी, सफिया खातून, कंचन प्रभा, प्रमिला कुमारी, रीना कुमारी, चंद्रमाला कुमारी समेत अन्य कार्यपालक सहायक उपस्थित थे.