अंडे के विवाद में मारपीट कर जख्मी किया
साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र की सनहा पश्चिम पंचायत में सोमवार की रात मुरगी के अंडे को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने मो दिलावर व उसके परिवार के सभी सदस्यों की बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया. सभी घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. घायलों में मो दिलवार, उसकी पत्नी अफसाना खातून, मां […]
साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र की सनहा पश्चिम पंचायत में सोमवार की रात मुरगी के अंडे को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने मो दिलावर व उसके परिवार के सभी सदस्यों की बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया. सभी घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. घायलों में मो दिलवार, उसकी पत्नी अफसाना खातून, मां सहजादी खातून, बहन रूखसार आदि शामिल हैं. इस घटना को लेकर मो दिलावर ने कांड संख्या 256/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आठ लोगों को नामजद किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.