योजना कार्य में हो रहा घटिया निर्माण : आलोक

बेगूसराय(नगर). नगर निगम में विभिन्न योजनाओं में जो विकास के कार्य कराये जा रहे हैं वे अत्यंत ही घटियां हैं. यह आरोप बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने लगाया. पूर्व महापौर ने कहा कि अत्यंत ही खेदजनक विषय है कि नगर निगम का कार्य घटिया स्तर से हो रहा है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 6:04 PM

बेगूसराय(नगर). नगर निगम में विभिन्न योजनाओं में जो विकास के कार्य कराये जा रहे हैं वे अत्यंत ही घटियां हैं. यह आरोप बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने लगाया. पूर्व महापौर ने कहा कि अत्यंत ही खेदजनक विषय है कि नगर निगम का कार्य घटिया स्तर से हो रहा है और निगम में बैठे अधिकारी व कर्मचारी आंख मूंदे हुए हैं. पूर्व में मेरे वार्ड में जब एक नंबर ईंट की जगह चार नंबर की ईंट लगायी जा रही थी और उसी ईंट को हमने निगम बोर्ड की बैठक में दिखाया था. इस दौरान महज खानापूर्ति के लिए 10 से 15 फुट कराये जा रहे कार्य को तोड़ा गया. पार्षदों को प्राक्कलन की कॉपी भी नहीं दी जाती है. काम समाप्त होने के बाद उद्घाटन के समय सिर्फ पार्षदों को बुला कर महज खानापूर्ति की जाती है. पूर्व मेयर ने नगर आयुक्त को स्मारपत्र सौंप कर इसकी जांच कराने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version