गंदगी को कूूड़ेदान में ही डाले
जागरू कता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजनतसवीर- नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति करते कलाकारतसवीर-3गढ़हारा . रेल बढ़े-देश बढ़े पखवाड़ा के तहत पूर्व -मध्य रेल भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ, गढ़हारा के द्वारा मंगलवार को रेल यात्री उपभोक्ता सह जागरू कता पखवाड़ा कार्यक्रम बरौनी जंकशन पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ […]
जागरू कता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजनतसवीर- नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति करते कलाकारतसवीर-3गढ़हारा . रेल बढ़े-देश बढ़े पखवाड़ा के तहत पूर्व -मध्य रेल भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ, गढ़हारा के द्वारा मंगलवार को रेल यात्री उपभोक्ता सह जागरू कता पखवाड़ा कार्यक्रम बरौनी जंकशन पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पीके सिंह ने रेल यात्रियों से सफाई पर ध्यान देने, गंदगी न फैलाने, गंदे वस्तु को कूड़ादान में डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि इन सभी चीजों पर ध्यान देकर ही स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का सपना साकार होगा. स्थानीय कलाकारों के द्वारा विभिन्न तरह के नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने व गंदगी दूर भगाने का संकल्प लिया. इस मौके पर सचिव जीवानंद मिश्र, उदय शंकर, शशिकांत, एन के मेहता समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.