अपहृत युवती को पुलिस ने किया बरामद
बीहट़ बरौनी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नींगा निवासी 19 वर्षीया एक युवती को बरौनी बाजार से बरामद कर लिया. ज्ञात हो कि पांच जून को तिलरथ एवं लगौली के बीच हाट जाने के कारण में उसका अपहरण हो गया था. युवती के पिता ने बरौनी थाने में कांड संख्या 207/15 […]
बीहट़ बरौनी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नींगा निवासी 19 वर्षीया एक युवती को बरौनी बाजार से बरामद कर लिया. ज्ञात हो कि पांच जून को तिलरथ एवं लगौली के बीच हाट जाने के कारण में उसका अपहरण हो गया था. युवती के पिता ने बरौनी थाने में कांड संख्या 207/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए अपने ग्रामीण मो नसीर को नामजद किया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.