आम बगीचे में विवाहिता का शव मिला
साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के कुरहा गांव के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के किनारे आम के बगीचे में बुधवार की सुबह एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. कुछ देर के बाद ही शव की पहचान कुरहा निवासी भरत […]
साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के कुरहा गांव के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के किनारे आम के बगीचे में बुधवार की सुबह एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. कुछ देर के बाद ही शव की पहचान कुरहा निवासी भरत साह की 22 वर्षीया विवाहिता पुत्री अहिल्या कुमारी के रू प में की गयी. इस संबंध में परिजनों का कहना है कि मृतका मानसिक रू प से विक्षिप्त थी. वह मंगलवार की रात ही घर से भाग गयी थी. रात में ही उसकी खोज की गयी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. परिजनों ने उसकी हत्या की भी आशंका व्यक्त की है.