फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
साहेबपुरकमाल . खरहट गांव के काली मंदिर मैदान में सतीश बाबू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन फुलमलिक पंचायत के मुखिया दयानिधि पटेल ने किया. टूर्नामेंट का प्रथम मैच में बेगूसराय और मेजबान खरहट के बीच हुआ. खरहट की टीम ने शानदार तीन शून्य गोल को बेगूसराय को हरा दिया. खरहट टीम के […]
साहेबपुरकमाल . खरहट गांव के काली मंदिर मैदान में सतीश बाबू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन फुलमलिक पंचायत के मुखिया दयानिधि पटेल ने किया. टूर्नामेंट का प्रथम मैच में बेगूसराय और मेजबान खरहट के बीच हुआ. खरहट की टीम ने शानदार तीन शून्य गोल को बेगूसराय को हरा दिया. खरहट टीम के खिलाडि़यों ने मध्यांतर से पूर्व ही दो गोल कर विपक्षी टीम पर भारी दबाव बनाने में कामयाब रहे, जबकि खेल के अंतिम क्षण में खरहट ने भी एक गोल दाग कर मैच को तीन शून्य से जीत लिया. मैच के रैफरी राहुल कुमार थे. इस मौके पर सरपंच जयजयराम यादव, राजो यादव, रिटायर दारोगा जगदीश यादव, श्रवण यादव समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.